iShailesh SEO blog क्या है? और कौन इसके पीछे है इसके बारे में जानने में आप की इच्छा जरुर होगी. तो चलिए आपको बताते है की किसने बनाया iShailesh.org को और इस blog को बनाने का vision क्या है?
यह complete Digital transformation technique पर based एक Hindi blog हैं और पूरी तरह से Hindi India community को support करता है. इस blog का लक्ष्य है Computer, Mobile के माध्यम से जुड़े लोगो तक Digital Marketing, Blogging, CMS, Latest technology, Career और internet से जुड़े तमाम जरुरी जानकारी को Hindi माध्यम से लोगो तक बिलकुल Free में पहुचना.
इस Blog पर जो भी जानकारी दी जाती है वह बिलकुल free और right होती है और कोशिश किया जाता है की हर के tips, technique, tools के बारे में Video और case study के माध्यम से बताया जाये ताकि Beginner users को भी हर एक चीज़ अच्छे से समझ में आ जाये.