दोस्तों आज का टॉपिक है Quora Se Website Traffic Kaise Badhaye?, यह टॉपिक थोडा Internet Reputation जुड़ा है और एक Professional blogger बनाने के लिए Quora से जुड़ना बहुत जरुरी है और आज मैं आपको बताऊंगा की मैं Quora Q & A Website से कैसे जुड़ा और मुझे उससे क्या benefit मिला.
लेकिन उससे पहले जान लेते है की “Quora Kya hai?” और इसपर किस तरह का काम होता है. इसके साथ हम ये भी जानेंगे की किस तरह से Quora से जुड़ सकते है और अपने website पर Quality Traffic हासिल कर सकते है.
Quora Kya hai?
Quora दुनिया का सबसे बड़ा Question & Answer Forum है. इस समय इसका Global Alexa Rank 123 है और इसपर हर प्रकार के Question किया जा सकता है और उनके बहुत से relevant Answer पाया जा सकता है. अगर आपको किसी भी Topic में Experience है या उसके बारे में Knowledge है तो आप ऐसे सभी टॉपिक को अपने Profile के साथ जोड़ सकते है और topic से related Question का anwser दे सकते है.
Quora पर Health, Movies, Music, Blogger, SEO जैसे सभी Topics मिल जायेगा. जिसके बारे में अपने आज तक सुना होगा. यहाँ पर मैंने कुछ Popular Topics के नाम बता देता हूँ जो आपके लिए Helpful हो सकता है.
- Business
- Technology Trends
- Movies trend
- healthcare Solution
- Blogger
- Business Development
- Government
- Books
- Adsense
- Affiliate
Quora Se Website Traffic Kaise Badhaye?
मैंने Quora को सबसे पहले Blog-Post topic के लिए Select किया था और बाद में मुझे धीरे-धीरे इसमें Interest आने लगा. आज के समय मैंने,
- 122 Topic पर Answer दिए है.
- 13 Post Publish किये है.
- 181 Edits किया है.
- 31000+ Answer views मिले है.
इसके साथ मेरे पर Quora पर अभी तक “129 Followers” बने है. मुझे अभी Quora से जुड़े ज्यादा दिन नहीं हुआ है और मैं एक या 2 वीक में ही इसपर active होता हु. लेकिन यहाँ से मुझे बहुत Benefit मिला है.
- मुझसे Quora पर जुड़े: Shailesh Chaudhary Quora
Quora एक High PR Website है लेकिन यहाँ से हमें Dofollow link नहीं मिलता है. जब भी हम Quora में कोई link add करते है तो हमें केवल nofollow link मिलता है, जो की हमें एक Quality backlink नहीं दे सकता है. लेकिन हमारे Website पर Traffic जरुर बढ़ा सकता है.
जब भी मैं Quora पर किसी Question का Answer देता हूँ या कोई Blog-post लिखता हूँ. तो मैं अपने Blog या Sponsor Website का Link जरुर Add कर देता हूँ. जैसे की यहाँ पर एक Question किसी User ने पुछा था की “How to make money with facebook”
तो मैंने इस Question जा जवाब दिया है और साथ में अपने Blogpost का link add कर दिया है. इससे अगर वह व्यक्ति facebook से पैसा कमाना चाहता है तो मेरे blog पर जरुर Visit करेगा और कुछ समय बिताएगा.
इसी तरह अगर आप भी चाहे तो अपने Blog Website या online Business का target traffic Increase कर सकते है. बस उसके लिए Quora Website पर आना होगा और अपने facebook account या google account से Profile create करना होगा. उसके बाद अपने Interest के हिसाब से Topic Select करना होगा और उसपर Discussion करना होगा.
Bonus Tips:
कुछ चीज़े सुनाने में आसान लगते है लेकिन जब उनपर काम करना होता है. तो हमें उसका सही अंदाज़ा लगता है. Quora पर केवल Profile बनाने से Website traffic को नहीं बढाया जा सकता है. इसके लिए एक Proper strategy से काम करना होता है. मैंने कुछ strategy बनाये है.
- Quora पर हमेशा अपने real name का use करे.
- Account create करने के बाद Proper Profile Setup करे. अपने Blog, Website, Business के बारे में लिखे. जहा से अपने पढाई की है और जिस काम में आपके पास Experience है उसके बारे में लिखे.
- अपने Interest के हिसाब से सभी Topics को Follow करे.
- किसी भी Question का Answer कम से कम 100 से 1000 Word लिखे अगर जरुरत पड़े तो इमेज का use करे.
- Link को एक ऐसा Anchor Text के साथ जोड़े की देखने के बाद लोग क्लिक जरुर करे.
दोस्तों, अगर आप ये Strategy Follow करते है और Quora पर account create करने के बाद उसपर सही तरीके से काम करते है. तो आप वहा से अपने Website पर एक Month में 200 से 300 traffic जरुर ला सकते है. इसके साथ अगर आप कोई Business करते है तो Quora से उसका Sale Boost कर सकते है.
Thanks For sharing helpful informatioon
Thanks for sharing
Buy adsense account at low price.!!
Account type: Non hosted, Website approved account.
Message now >> Whatsapp number +91 8144683500
Great post for Quora Forum i am also ragister with
Sir menu bar kaise set kiya drag wala
Nice content..very usefull he thank..
My website-www.techbizinfo.com
Works for me
Sir,quora pai hamare jayada links hone ke baad hume quora disabled kar deta hai
Nice article bro
thank you so much for this post.