दोस्तों आज का Topic है, Affiliate Marketing & Marketplace क्या है? & ब्लॉग्गिंग से एक साथ डबल इनकम कैसे करे? Blogger के लिए Income का Main Source है Google Adsense, लेकिन इसके साथ बहुत Marketplace जहा से आप Google Adsense Income के साथ-साथ वहा से भी पैसे कमा सकते है.
आज के समय में Shoutmeloud के Owner Mr. Harsh Agrawal लाखो रुपये कमाते है, अलग-अलग तरह के Online Marketplace के द्वारा.
Page Contents
Affiliate Marketplace Kya hai(क्या है)?
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate marketplace के बारे में जानकारी लेने से पहले ये जानना जरुरी है की What is Affiliate marketing? और यह किस तरह के marketing technique है?
Affiliate, marketing सबसे पुराने पैसे कमाने के तरीको में से एक है. आज तो internet का trend है इससे पहले offline marketing में commission agent refer & earn करके पैसे earn करते थे और अब यही काम online हो गया है.
यह एक CPS(Click Per Sales) तरीका है यानि किसी को product को sale करके कमाए जाने वाला तरीका.
अगर आप किसी Affiliate marketing network को join करते है तो आपको उसके product को sale करना होगा और इसके लिए उस network द्वारा आपको product price का कुछ % commission के रूप में मिलेगा.
Affiliate Marketplace
ये चार सबसे Popular और सबसे अच्छे Online Affiliate Marketplace है और यही से आपको सबसे ज्यादा पैसा मिलता है. मैं भी पहले Affiliate Marketing के साथ नहीं जुड़ा था, But मैं पिछले महीने Flipkart Affiliate के साथ जुड़ा और उसका Response मुझे बहुत अच्छा मिला.
दोस्तों, Affiliate Marketing के बारे में मैंने Shoutmeloud से सीखा है. यह Online पैसा कमाने के लिए सबसे Powerful Tool है जिससे आप Unlimited Income कर सकते है. इस Image में आपको Shoutmeloud का Income Report दिखाया गया है. इससे आप समझे सकते है की Affiliate Marketing & Adsense Income में कौन बेहतर है.
Affiliate Account कैसे Create करे?
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की Affiliate marketing क्या है? और India के सबसे popular marketplace कौन-कौन से है. मैंने Affiliate marketing video tutorial में complete जानकारी दिया है की आपको इसे Join करने के लिए क्या करना होगा?