छुट्टी के दिन घर से बाहर जाने का मन किसका करता है तो ऐसे में अपने पसंद के गाने और Latest release movie का लुफ्त कैसे उठाया जाए. बस इसी समस्या का समाधान आज हम लेकर आए है आपके लिए Best HD Hindi Movie Download sites.
Favorite Hindi movie और गाने देखने के लिए आप कुछ website का प्रयोग के सकते है. इन वेबसाइट से केवल आप उनको देख व सुन ही नहीं सकते है बल्कि new hindi movie download अपने सिस्टम में सुरक्षित भी रख सकते है फिर चाहे घर हो या आपका कमरा या फिर आप सफर कर रहे हो. किसी भी समय कहीं भी अपने पसंद के movie show का मजा उठा सकते है. वैसे तो Internet पर अनेकों apps मिल जाएगी, जिनसे मूवी और गानों को डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी Best hollywood hindi dubbed movie sites की लिस्ट देंगे और उनके बारे में बताएंगे भी कि कैसे उनको आप प्रयोग कर सकते है।
आप इन वेबसाइट की मदद से न केवल हिंदी बल्कि अन्य भाषाओं में भी फिल्मों का आनन्द उठा सकते हो ।चाहे वो Hollywood हो या फिर Bollywood, South Indian या फिर कोई अन्य भाषा की फिल्म. इन वेबसाइट की मदद से आप HD full movie download कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तो इन वेबसाइट का प्रयोग करने से पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है ताकि इनके प्रयोग से होने वाले फायदे और नुकसान दोनों के बारे में आपको ज्ञान रहे।इस आर्टिकल में हम आपको इन वेबसाइट के बारे में हर प्रकार कि जानकारी देंगे ताकि आप एक सिक्योरिटी के साथ इनका प्रयोग करके भरपूर आनन्द उठा सके।
आइए बताते है आपको उन वेबसाइट के बारे में । नीचे उन वेबसाइट की एक लिस्ट दी जाएगी और बताया जाएगा कि कैसे आप उनका प्रयोग करेंगे और किन सावधानियों का रखना होगा ध्यान…
Page Contents
Top Online Streaming & Movie Downloading Sites:

List of best free online movie streaming sites
- Bolly2Tolly
- YoMovies
- GoFilms4U
- The Cine Bay
- Hotstar
- bFilmLinks4U
- Movies Weed
- Bharat Movies
- Viewster
- Movie Villa
- Sky movies
- YouTube
- MyDownlaodTube
- Vid mate
- Zee5
- Airtel Streams
- Eros now
- ShemarooMe
- Hungama play
- Sony liv
- Netflix
- Amazon prime video
आज के दौर में हम सभी के लिए बहुत मुश्किल हो गया है कि हम थोड़ा भी वक्त खुद के लिए निकाल पाए। ऐसे में अगर हमें कुछ ऐसे पल मिलते हैं जिनमें हम अपने घर पर या अपने कमरे में रह सके तो हम ज्यादातर यही सोचते हैं कि हम किसी मूवी को देखकर या अपने मनपसंद टीवी शो को देख कर अपना समय व्यतीत करें.
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आराम के दो पल मिलना बहुत मुश्किल सा हो गया है। लेकिन अब आप अपने आराम के पलों को और ज्यादा आनंद पूर्वक व्यतीत कर सकते हैं। अगर आप मूवी देखने के शौकीन है.
तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि हम यहां आपको उन कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताना चाहते हैं जिनके द्वारा आप अपनी मनपसंद फिल्म ऑनलाइन देख सकते हैं। वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशंस के बारे में जानकारियां दी गई हैं जिनसे आप अपनी मनपसंद मूवी देख सकते हैं लेकिन, जरूरी है सही चुनाव करना.
इसी वजह से हमने इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी देने का निश्चय किया है और आपके लिए यहां हमने कुछ best hindi movie free download sites की डिटेल भी दी है। जिनके द्वारा आप अपनी मनपसंद की तेलगु, हिंदी, इंग्लिश मूवी आराम से देख सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी उन वेबसाइट के बारे में जिनके द्वारा आप ऑनलाइन अपनी मनपसंद मूवी देख सकते हैं।
No.1 Bolly2Tolly
सबसे पहला नाम जो हमारी लिस्ट में मौजूद है वह है Bolly2Tolly। यह एक बेहतरीन वेबसाइट है जिसके द्वारा आप सारी लेटेस्ट और अपकमिंग फिल्मों के ट्रेलर देख सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर आप अपने मनपसंद टीवी शोज भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको हिंदी तेलुगू तमिल मलयालम पंजाबी बंगाली मराठी कन्नड़ और अन्य कई भाषाओं में फ़िल्में और टीवी शोज मिल जाएंगे.
यह इस वेबसाइट की सबसे खास बात है कि यहां पर आप आराम से अपनी सुविधा के अनुसार अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।आपको जिस भी भाषा में मूवी देखनी है।उस भाषा का नाम और उस मूवी का नाम साइट के सर्चिंग लाइन पर लिखना है बस कुछ ही देर में आपको आपकी पसंद की मूवी आपके फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगी बस फिर क्या आप अपने घर में ही बिना बाहर जाए देख पाएंगे अपनी पसंद की मूवी.
No.1 YoMovies
Yomovies भी एक ऐसी मनोरंजक वेबसाइट है जिससे हम अपनी पसंद की बॉलीवुड , हॉलीवुड,तमिल , तेलगु या किसी अन्य भाषा की फिल्म को अपने फोन या सिस्टम में सुरक्षित रख सकते है इस एप में एक खास बात यह भी है कि अगर आप किसी मूवी को एक साथ 3 घंटे तक एक साथ नहीं देख सकते तो एप उसे अपने फोन में सेव कर ले और जब चाहे तब उस मूवी का आनन्द उठा सकते है।इस तरह आप मूवी और समय दोनों का मजा भरपूर ले सकते है.
Visit website
No.3 GoFilms4U
इस एप से भी आप किसी भी भाषा की फिल्म को देख सकते है और सिस्टम में सेव कर सकते है ।इस साइट की एक बात यह भी है कि इसमें विज्ञापन का प्रसारण बहुत कम होता है।एक तो विज्ञापन कम दूसरा कम खर्च में घर बैठे आराम से अपने बिस्तर पर लटेस्ट मूवी आपको देखने को मिल रही है।तो दोस्तो और क्या चाहिए आराम का आराम और साथ में मनपसंद मूवी का मजा.
Visit website
No.4 The Cine Bay
इस साइट के जरिए हम न केवल हिन्दी बल्कि इंग्लिश मूवी को भी आसानी से खोज सकते है और देख कर अपना मनोरंजन कर सकते है। इस एप की खास बात यह है कि इसकी सर्चिंग पॉवर बहुत अच्छी है । इस एप में आपको बहुत सारी अच्छी quality के फीचर मिलेंगे ।अगर आपको पूरी मूवी नहीं देखनी है केवल मूवी के गाने ही सुनने है तो आप इस एप के जरिए केवल गानों को सू सकते है और अपने फोन या सिस्टम में सुरक्षित रख सकते है जब मन तब सुन ले.
No.5 Hotstar
अपने आप में एक बेहतरीन साइट है जिसके द्वारा न केवल मूवी बल्कि टीवी शोज को भी किसी भी समय कहीं भी देख सकते है।इस साइट की खास बात यह है कि आप अपने प्रोग्राम को जहा देखना छोड़ेगे दोबारा चलाने पर आप उस प्रोग्राम को वहीं से देखेंगे मतलब आपको दोबारा शुरू से देखना नहीं पड़ेगा। इस एप की एक खास बात यह भी हैं की आप जो शो इसमें देखते है उसके बारे में लेटेस्ट नोटिफिकेशन भी आपको भेजता है.
No.6 FilmLinks4U
है तो ये भी एक मूवी डाउनलोड site , लेकिन इस site में आपको ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें सिर्फ आपको मूवी का लिंक डालना है और बस उसी मूवी का एन्जॉय करना है।यह मूवी देखने और डाउनलोड करने की एक बेहतरीन ऐप है जो आपके मनोरंजन में चार चांद लगा देगी। दोस्तो अगर आपको किसी मूवी का कोई भाग देखना है तो आप इस साइट पर केवल वो भाग भी देख सकते है उस अपने फोन में सेव कर सकते है.
Visit website
No.7 MoviesWeed
इस साइट के माध्यम से आप अपनी पसंद की मूवी को तो खोज ही सकेंगे उसके साथ साथ उसकी जैसी फिल्मों का नाम भी आपको सुझाव बॉक्स में दिखाई देगा। इसका मतलब है कि एक साथ आपको कई मूवी के बारे में जानकारी मिलेगी.
न केवल जानकारी मिलेगी बल्कि एप उनको भी देख सकते है एक ओर बात बताए दोस्तो ये एक ऐसी एप है जिसमें आप दुनिया की फिल्म जगत कि किसी भी मूवी का कोई भी भाग देख सकते है फिर चाहे वो हिन्दी का हो या फिर कोई शॉर्ट मूवी और तो और एप इस साइट पर हिंदी हरयाणवी मूवी का भी मज़ा ले सकते है। हरयाणवी गानों को सेव कर सकते है।
No.8 Bharat-Movies
भारत मूवी एप के द्वारा आप न केवल हिन्दी बल्कि अन्य कई भाषाओं में मूवी देख सकते है ।इसके लिए आपको सर्चिंग बॉक्स में जाकर केवल मूवी का नाम डालना है और किस भाषा की मूवी देखनी है डालिए उसका नाम फिर देखिए आप अपनी पसंद की मूवी.
देखिए दोस्तो किसी भी सिनेमा घर में होने वाले खर्च से कम खर्च में और बड़ी बात तो ये अपने घर पर आरामदायक पलों में अपनी पसंद कि मूवी ,गानों और टीवी शोज के किसी भी भाग का आनन्द इस एप से के सकते है।
No.9 Viewster
इस एप के द्वारा भी आप अपनी पसंद की मूवी को डाउन लोड कर सकते है । इस एप के जरिए भी दोस्तो एप घर बैठे या फिर कुछ ऐसा काम करते हुए जिसके साथ आप कोई दूसरा काम कर सकते हो तो अपनी पसंद के गाने और मूवी भी देख सकते है.
देखा इसे कहते है स्मार्ट टेक्नीक मतलब महिलाएं रसोई में काम करते वक़्त अपनी पसंद की मूवी का मजा ले सकती है बिना किसी परेशान के, चाहे वो किसी भी भाषा में हो.
No. 10 YouTube Movies
दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली एप YouTube है. इसके द्वारा आप अपने पसंद की मूवी और गानों को सुन देख और सेव कर सकते है.
इस एप में अगर अपने कुछ एक बार सर्च कर लिया है तो ये एप उस चैनल पर आने वाली सभी लेटेस्ट प्रोग्राम का आपको suggestion देता रहेगा.
अगर आपको कोई चैनल बहुत पसंद आ रहा है तो एप उसको सब्स्क्राइब भी के सकते है।फिर जो भी उस चैनल पर अपलोड किया जाएगा आपको तुरन्त उसका notification मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि ये आपके फोन की मेमोरी को फूल नहीं करेगी बल्कि इसके सारे सेव किए गए आईटम इसी एप में सेव होगे.
No.11 Amazon prime video
Amazon के द्वारा लॉन्च कि गई नयी डाउनलोडिंग एप है जिसके द्वारा अब आप गाने और फिल्मों का लुफ्त भी उठा सकते है. Amazon अपने आप में जानी पहचानी एप है जो लगभग सभी इंटरनेट यूजर के द्वारा प्रयोग की जाती है.
पहले तो केवल हम इस एप के द्वारा शॉपिंग के सकते थे लेकिन अब इस एप से किसी भी भाषा की मूवी और हॉलीवुड की मूवी को देख सकते है और डाउनलोड करके अपने सिस्टम में सेव भी कर सकते है।कभी ऐसा भी तो होता है कि आप एक साथ पूरी मूवी या अपना प्रोग्राम नहीं देख पाते तो आप इस एप की मदद से उसे थोड़ा थोड़ा करके देख सकते है.
No.12 Netflix
अपने आप में बहुत fast movie download & online stream करने वाली application है। घंटो का काम मिनटों में कहावत इस एप के लिए सही साबित होती है.
इंग्लिश भाषा की मूवी को खोजने में सबसे तेज़ चलने वाली एप है ये। इस एप के माध्यम से आप जब चाहें अपनी मनपसंद की मूवी को खोजकर देख सकते है । आप तेजी के साथ साथ इसमें अपने गानों को ओर मूवी को सेव भी के सकते है। सेव हुई चीज को फिर जब चाहे तब सुन सकते है.
No.13 MyDownlaodTube
फिल्मों और गानों को सेव करने की बहतरीन एप है. जिससे आप हर भाषा में अपने पसंद के गाने और मूवी को देख और सेव कर सकते है.
लेकिन इस एप में गानों के साथ साथ अन्य विषयों के बारे में जानकारी भी ले सकते है क्यूकि इसमें बीच बीच में आपको विज्ञापन के द्वारा इसके जैसी अनेकों एप के बारे में बताया जाता है.
No.14 ShemarooMe
इस एप के द्वारा आप अपने पसंद के गाने और मूवी को खोजकर देख सकते है ।मूवी के साथ साथ इस एप में आप अपनी पसंद के टीवी शोज को भी देख सकते है। इस एप में विज्ञापनों का प्रसारण भी नहीं किया जाता है अतः आप अपने पसंद के गानों और मूवी को बिना किसी रुकावट के देख सकते है.
No.15 Hungama play
म्यूजिक वर्ल्ड में काफी चर्चित नाम है ये। इस एप के द्वारा आप अपनी पसंद की किसी भी भाषा और किसी भी कैटेगिरी के गानों को नॉनस्टॉप सुन सकते है।इस एप में आपको बार बार गाने को प्ले करने की जरूरत नहीं होती.
एप में अपने पसंद के सिंगर या मूवी का नाम सर्चिंग बॉक्स में डालिए और फिर लगातार गाने सुनते रही. एक ओर बात इस एप में बहुत ख़ास है आप जिस तरह के गाने इसमें लगातार सुनेगे ये आपको उसी तरह के गानों का सिझव भी देता रहेगा।ये कम खर्च ज्यादा मजा वाली चीज है.
No.16 Vidmate
इस साइट की ख़ास बात ये है जो प्रोग्राम अपने एक बार देख लिया है उसका डाटा इस एप में सेव हो जाता है ।दोबारा जब आपका मन हो उस देखने का ,आप बस नाम डाले और वो प्रोग्राम आपके सामने और हाँ जहा तक अपने देखा हुआ ये आपको वहां तक साइन देता है फिर आप चाहे तो वहीं से देखे या फिर दोबारा देखे आपकी मर्जी.
Vidmate एक ऐसी एप है जिस पर आप हर तरह की वीडियो को देख सकते है फिर चाहे वो मूवी हो या कोई अन्य शोज ।इसके द्वारा आप आप उनको अपने फोन या सिस्टम में सेव कर सकते है।हर भाषा के प्रोग्राम इस साइट पर आपको मिलेंगे.
Visit website
No.17 Voot
इस एप पर आप अपनी पसंद की टीवी शोज देख सकते है।कुह चीजे तो इतनी स्पेस्ल है कि जैसे अपने कोई प्रोग्राम देखा ओर बीच में किसी का कॉल आ गया या फिर आपको बाहर जाना पड़ गया तो बीच में छूट हुआ प्रोग्राम एप फिर से वही से देख सकते है.
मतलब no tension full enjoy। is एप पर देखी गई चीजे इस एप में ही सेव हो जाती है मतलब ना स्टोरेज की tension और ना बार बार फिर से पूरा देखने की टेंशन। एक साइट ओर इतने फायदे खा मिलेंगे दोस्तो। तो कीजिए डाउनलोड एप और लीजिए अपने पसंद के कार्यक्रमों का मजा.
इंटरनेट पर दी जाने वाली इन वेबसाइट की एक खूबी यह भी होती है कि इनमें एक कैटेगिरी की व्यवस्था की गई है।अलग अलग तरह के गानों ,मूवी को अलग अलग कैटेगिरी में बाटा गया है। जब आप किसी एक मूवी का नाम सर्चिंग बॉक्स में सकते है तो आपको उस तरह के कई और मूवी के नाम सुझाव में दिए जाते है.
Online movie piracy
इससे आपको दूसरी मूवी के बारे में भी जानकारी मिल जाती है। अपकमिंग मूवी के ट्रेलर को भी आप इन साइट पर देख सकते है।किसी भी मूवी के गाने मूवी रिलीज होने सी पहले इन साइट पर अपलोड कर दिए जाते है जिन्हे आप आसानी से सुन और देख सकते है। इन एप को प्रयोग करने से पहले आपको इनके प्रयोग करने के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है.
क्योंकि कुछ डाउनलोडिंग साइट भारत में बैन है।कुछ साइट ऐसी होती है जो किसी भी मूवी के रिलीज होते है उसकी पाइरेटेड कॉपी को मार्केट उतार देती है। तो इस तरह आपको किसी वेबसाइट को प्रयोग करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।फिर चाहे वो कोई भी वेबसाइट हो और आपको कोई भी मूवी देखनी हो.
दोस्तो हमने सोचा कि आज आपको कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान कि बातो से अवगत कराया जाए जिससे आप बिना किसी संदेह के अपने फुर्सत के पलों को जी सके ।प्राय सभी डाउनलोडिंग साइट एक जैसी ही होती है।सबके द्वारा फिल्मों के लिंक फ़्री में दिए जाते है जहां से आप अपनी पसंद की मूवी को उनके ग्रुप में जाकर आसानी से देख सकते है।इस प्रकार की एप में दोस्तो एक तरह से फिल्मों की कैटेगिरी बनाई गई होती है जहां से आप अपनी मनपसंद की फिल्म को आसानी से चुन सकते है और देख भी सकते है।
हमने सोचा कि आज आपको उन सब बातो से परिचित करा दिया जाए जो खास होने के साथ साथ खतरनाक भी हो सकती है। किसी भी साइट को प्रयोग करने से पहले आपको भारत के कानून की जानकारी भी अच्छी प्रकार से होनी चाहिए क्यूकी कुछ साइट इंडिया में बैन है ताकि किसी भी साइट को प्रयोग करते वक्त आपसे ऐसी कोई गलती ना हो जो आपको किसी परेशानी में फ़सा दे.
Upcoming Movies Trailer
दोस्तो हम जानते है आज हर बन्दा इंटरनेट का दीवाना है और इंटरनेट की मदद से उसके ज्यादातर काम घर बैठे आसानी से कम खर्च और आसानी से हो जाते है।इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबाइट है जिनके द्वारा अपकमिंग मूवी के ट्रेलर देखे जाते है। यह इन वेबसाइटों के द्वारा ओरिजनल मूवी की पायरेटेड कॉपी मूवी रिलीज होने से पहले अपलोड कर दी जाती है। इन वेबसाइट से हिन्दी इंग्लिश मलयालम तमिल तेलगु जैसी अन्य भाषाओं में hd मूवी डाउनलोड करने को मिलेगी.
वैसे अगर देखा जाए तो इस तरह की वेबसाइट है तो एक तरह की पायरेटड बेवसाइट ही। इस तरह की वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करना फिर चाहे वो हॉलीवुड मूवी हो या कोई अन्य या फ़िर कोई डब्ड मूवी हो ,को डाउनलोड करने से पहले उनके विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना ही उचित होता है।
तो दोस्तो अपने देखा यहां हमने Best dual audio Hindi Movie downloading sites से सम्बन्धित है, के विषय पर अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है. इस तरह आप घर में बैठकर अपने उन पलों का आनन्द ले सकते है जिनमें आप न तो बाहर जाना चाहते है और मूवीज़ का भरपूर आनन्द भी लेना चाहते है बिना किसी परेशानी के। तो ऊपर दी गई वेबसाइट के द्वारा आप कीजिए अपने फ्री टाइम को इंजॉय। नमस्कार।