Hindi blogging करते है और अपने Hindi blog web hosting की तलाश में है तो यहाँ पर हम एक सस्ते कीमत वाले फ़ास्ट और रिलाएबल हिंदी ब्लॉग वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है या फिर स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आपके लिए यह एक बेस्ट होस्टिंग हो सकता है.
Google recent update के हिसाब से उसी वेबसाइट का कंटेंट तेजी के साथ index करने के लिए blog fast speed के साथ load होना चाहिए। अगर अपने वेबमास्टर को देखा होगा तो आपको ये जानकारी भी होगा गूगल डेडक्ट कर लेता है pagespeed को ऐसे में अगर आपका होस्टिंग अच्छा नहीं रहा तो indexing slow होगा और रैंकिंग में नुकसान मिलेगा.
Page Contents
Top Hosting Features
Hindi blog के लिए जब आप web hosting select करते है तो उसके लिए कुछ features होते है जिनके बारे में जानकारी रखना जरुरी होता है. मैंने इस वीडियो में top hosting features के बारे में बताया है जो की एक बेहतर हिंदी ब्लॉग के होस्टिंग में होना चाहिए.
- Uptime
- Load Time
- Web Hosting Support
- Web Hosting Plan Benefits
- cPanel
ये सभी फीचर अगर होस्टिंग में है तो कोई भी होस्टिंग आपके लिए अच्छा होगा लेकिन साथ में एक और बात Hosting pricing. अगर फीचर के साथ-साथ होस्टिंग का price भी आपके बजट में हो तो सोने पर सुहागा हो जायेगा.
Hostinger:
Hostinger एक अच्छा होस्टिंग हिंदी ब्लोग्गेर्स के लिए क्योकि यह सस्ता भी है और इसमें आपको बेहतर फीचर भी मिलते है जो आपको चाहिए। मैंने यहाँ पर Live hostinger hosting का test किया है आप खुद इस वीडियो में चेक कर सकते है.
Hosting Setup कैसे करे?
अगर अपने होस्टिंग खरीद लिया है और आप इसको सेटअप करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी पैसे देने या फिर सपोर्ट लेने की जरुरत नहीं है. इस वीडियो की मदद से डायरेक्ट अपना ब्लॉग खुद से आप सेटअप कर सकते है. इस वीडियो में मैंने पूरा एक-एक स्टेप विस्तार से बताया है की कैसे आप डोमेन के साथ वर्डप्रेस होस्टिंग सेटअप करते है.