आज हम आपके लिए एक हटके topic लेकर आये है, आज का हमारा topic है Food Recipes blog कैसे बनाये? कोई नया blogger जब खुद को blogging के क्षेत्र में आजमाने की सोचता है, तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या होती है विषय चुनने की। लिखना तो है, पर किस विषय पर लिखूं यही इनको पता नही होता.
बस आपके इसी समस्या का आज हम हमारे blog के जरिये निवारण करेंगे, भले ही आप किसी और विषय की ज्यादा जानकारी नही रखते हो लेकिन अगर आप खाना बनाने में माहिर हो, आपको अलग अलग खाने के पदार्थ की जानकारी है तो दोस्तों आज का हमारा topic आपके लिए ही है। तो आइये जानते है विस्तार से,
Page Contents
Food Recipes blog क्या होता है?
वैसे food और recipes यानी खाना और पकवान इन दो शब्दों से आपको पता चल ही गया होगा की, हमें तरह तरह के स्वादिष्ट पकवान के बारे में जिनकी हमें जानकारी है.
उन्हें हमारे blog के जरिये लोगों तक पहुचाना होता है. फिर वो शाकाहारी पदार्थ हो या मांसाहारी या फिर कोई नमकीन या snacks, salad आदि.
हमे सिर्फ उन पकवान को blog के माध्यम से हमारे दर्शकों के सामने परोसना होता है, ताकि हमारे दर्शक भी उन्हें बनाना सीख सके.
Food Recipes blog कैसे बनाये?
दोस्तों भले ही आप एक अच्छे रसोइया हो, आपके पास कही पकवान के भंडार हो लेकिन blog के माध्यम से ये सब लोगों को कैसे बताये.
Food Recipes blog कैसे बनाये? इसका ज्ञान ज्यादातर नये bloggers के पास नही होता। दोस्तों आज हम इसे विस्तार से जानेंगे की food blog बनाने के लिए किन बातों की आवश्यकता होती है.
1. Domain (डोमैन) :
Domain का मतलब है हमारे blog/website का नाम. याद रखिये, अगर आप food blog बना रहे हो तो आपका domain भी उसीसे संबंधीत होना चाहिए। उदारहण :- khanakhazana.com, foodmania.com आदि.
2. Hosting (होस्टिंग):
होस्टिंग के माध्यम से आप ब्लॉग कंटेंट को ऑनलाइन शेयर कर सकते है और इसके लिए आपको एक best WordPress hosting चाहिए और साथ में वो आपके budget भी होना चाहिए अभी मैंने एक cloud WordPress hosting के बारे में बताया है जो की 500 रुपये में एक साल के लिए मिल सकता है.
3. Blog Platform (ब्लॉग प्लेटफार्म) :
दोस्तों सबसे पहले आपको ये तय करना होगा की, आपको अपना blog Blogger पर बनाना है या WordPress पर या फिर किसी अन्य website पर. अगर आप नए है तो मैं suggest करूँगा starting में आ एक free blog बनाये और फिर आगे चलकर उसे WordPress पर migrate करे.
4. Title (शीर्षक):
आपको अपने recipe का title देना है. जैसे, Butter Chicken कैसे बनाये Butter Chicken recipe.मैंने इस पर भी वीडियो बनाया है की कैसे आप High CPC title select कर सकते है. इससे आपका कंटेंट तो बेहतर बनेगा ही साथ में आपको गूगल से बहुत ज्यादा clicks भी देखने को मिलेगा.
5. Content (कॉन्टेंट) :
दोस्तों आप जो content लिख रहे हो, वो Unique हो और सरल भाषा में हो, ताकि जब लोग आपका content पढ़े तो उन्हें समझने में दिक्कत ना हो. मैंने से वीडियो बनाये हैं कंटेंट राइटिंग को लेकर बहुत से उन्हें एक बार जरूर देखने इससे आपको idea मिल जायेगा की किस तरह के कंटेंट लिखने होते है.
मैंने आपको यहाँ पर food blogging से जुड़े कुछ content ideas के बारे में बता देता हूँ ताकि आपको आसानी हो आर्टिकल लिखने में,
- Ingredients (सामग्री):– आपके recipe के लिए कोन कोनसी सामग्री आवश्यक है और कितने मात्रा में यह सब आपको क्रमश लिखना है। उदा. – नमक – स्वादानुसार, गरम मसाला – 2 चमच आदि.
- Direction/Instructions (बनाने की प्रकिया) :- आप जो dish बना रहे हो, उसे बनाने की जो प्रक्रिया है उसे आपको step by step बताना है।
- Tips/Notes (सुझाव) :- आपको अपने recipe को लेकर अपने दर्शकों को ख़ास tips यानी सुझाव भी देने चाहिए। जैसे, recipe में नमक ज्यादा गिरने पर क्या करे, किसी गाड़े sauce को पतला बनाने के लिये क्या add करे आदी। (याद रखे, tips/notes आपके dish से ही जुडी हो)
- Nutrition Facts (पोषन तथ्य) :- आपको यहाँ बताना है कि, आपके dish में क्या Healthy है और क्या Unhealthy. उदा. :- calories, proteins, cholesterol आदि।
- Image (फोटो) :- अपनी dish की खूबसूरत image अपने blog पर लगाना ना भूले.
Food Recipes blog बनाने के फायदे :
आज देखा जाये तो ज्यादातर bloggers Tech, Health, YouTube आदि. विषयों पर blogs लिखना ज्यादा पसंद करते है. इसी कारण इसमें competition भी बहुत होता है.
जिसके कारण कहीं bloggers को अपने blog को search engine में लाने में दिक्कत होती है। लेकिन food recipes blog इसके विपरीत है.
यहाँ काफी low competition होती है और अगर आप एक अच्छा content लिखते हो और SEO पर ध्यान देते हो तो आपका blog आसानी से search engine में आ सकता है.
Food ब्लॉग पर जितना organic traffic हैं उतना किसी और blogging niche पर नहीं है. मैं इसके बारे में वीडियो में शेयर किया है जिसमे मैंने के ब्लॉग के बारे में बताया है जिस पर 36 million organic traffic है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस तरह एक ब्लोग्स कितने पॉपुलर हो सकते है.
Food/Recipes blog बनाने के लिए कोनसी भाषा चुने?
दोस्तों आप English और हिंदी या किसी भी अन्य भाषा में अपना blog लिख सकते हो अगर आप English भाषा को चुनते है तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। दुनियाभर में काफी खाने के शौकीन लोग है और अंग्रेजी भाषा भी दुनियाभर में ज्यादा प्रचलित है.
दोस्तों यहाँ पर मैंने बताया है की Food blog कैसे बनाये? और क्यों बनाये? आज के समय में food, recipes blog पर इतने ज्यादा organic traffic है की आप कुछ समय में अच्छा खाशा income earn कर सकते है. आज के समय में इंडिया में बहुत कम ही लोग फ़ूड ब्लॉग्गिंग करते है. ऐसे में आपके पास ये बेहतर मौका है की आप जल्दी एक food blog create कर ले
Hindi mai recipes blog bana te hai to Hindi blog Ka name kya rakhe
Aap Kisi domain name suggestions tool ka istemaal kare apko bahut naam mil jayenge
सर आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है, धन्यवाद।