Page Contents
Google Online Internet Marketing Certificate Kya Hai?
Google Digital Garage Course में हमें क्या learn करने को मिलता है?

अगर हम बात करे की इस Google Digital marketing course में हमें क्या learn करने में को मिलता है. तो इसका जवाब है.
“No Limit”
अगर बात करे तो की हमें किस फील्ड से रिलेटेड जानकारी मिलता है, तो इसका जवाब है, Internet पर जो कुछ भी Digital marketing से related है वो सब कुछ हमें सीखने को मिलता है. जिसमे से कुछ important topic हैं.
- All About Domain
- Search Engine Optimization
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing
- Website Designing
- Landing Page optimization
- Image Optimization
- Video marketing
Free Google Online Internet Marketing Certificate Hasil Kare?
इस Course के लिए किसी प्रकार के academic qualification की जरुरत नहीं है, Google Digital Garage Course start करने के लिए बस हमारे पास एक Email Address होना चाहिए.
अगर Google Account है, तो हम Direct Sign In कर सकते है इस Course के लिए,
Note: जो भी Email address इस course के लिए Use करे, उसको ध्यान से Check कर ले की उस पर जो नाम है वह आपका होना चाहिए. क्योकि जो भी नाम Email Address के साथ होता है वही Certificate पर Print होता है.
Sign In करने में बाद हमारा Internet marketing course start हो जाता है और हमें एक-एक करके Video or text के माध्यम से Course को learn करना होता है और उससे related assignment को complete करना होता है. जब हम total 106 Course complete कर लेते है तो हमें एक Final exam देना होता है.
उसके बाद हमें अपने Profile पर Certificate Download करने का Option मिल जाता है.
मैंने इस Internet Marketing Course Certification video tutorial में एक-एक Step के बारे में Visual तरीके से बताया है. आप इसे जरुर देख,
दोस्तों, Google Internet marketing Certificate हमारे Career के लिए बहुत helpful होता है और साथ में इससे हम Free Online Digital marketing Course भी कर सकते है. अगर आपके पास इससे related को सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.
Kyaa aap Muje In sabhi lession ki answer sheet de skate hai
Final exma ka answers melaga..