दोस्तों आज का Topic है,Google Analytics Kya hai(क्या है)? & कैसे पता करे की Website पर कहा से और कितने विजिटर आ रहे है?
Successful Blogger बनाने के लिए और अपने Website को Best Google Rank तक पहुचाने के लिए Quality Content, Search Engine Optimization(SEO) के साथ-साथ Website Marketing पर भी बहुत ध्यान देना होता है. क्योकि Marketing के द्वारा ही आपको पता चलता है, आपके Website पर कहा से किस तरह के Users आ रहे है और वह किस तरह का Keyword Use करके आपके Website तक पहुच रहे है.
Internet Marketing & Basic Analytics के लिए बहुत से Tools मौजूद है. जिसमे से कुछ Paid Tools है और कुछ Free Tools है. मेरे हिसाब से जो सबसे बेहतर Tools है, वह Google Analytics Tool है. जो की Google द्वारा बनाया गया है और बिलकुल Free है.
Page Contents
What is Google Analytics?
Google Analytics एक Free Web Analytics Tool है, जिसके द्वारा Search Engine Optimization(SEO) & Marketing के लिए Basic Statistics Tool Provide करता है. जिसके पास Google Account है वह Google Analytics Account में Sign-in कर सकते है.
Google Analytics Tools की मदद Website पर आने वाले Users के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की Real-time Visitor, Geographical Location, Keyword, Technology, Benchmarking, Devices, Interest.
Features Of Google Analytics:
Demographics: यहाँ से आप पता कर सकते है, किस Age Group के लोग आपके Website पर सबसे ज्यादा आते है और Male & Female Visitor है.
Geo: यहाँ से पता कर सकते है की किस Location से आपके Website पर Traffic आ रहा है.
Behaviour: यहाँ से आप पता कर सकते है की आपके Website पर कितने New User आ रहे है और कितने Returning User आ रहे है. User Engagement कितना है मतलब आपके Website User कितने समय तक रुकते है.
Technology: यहाँ से आप पता कर सकते है की किस Operating System और किस Browser के द्वारा आपके website पर Traffic आ रहा है. किस तरह का Network Services का use किया जा रहा है.
Mobile: यहाँ से आप पता कर सकते है की User किस Device का use करके आपके Website तक आ रहे है और उनके Device का नाम क्या है.
Benchmarking: यहाँ से आप पता कर सकते है, की आपके Website पर कितना Organic traffic आ रहा है, Referral Traffic आ रहा है.
How to Set-up Google Analytics Account for Blogger & WordPress?
गूगल अनालिटिक को वेबसाइट पर सेटअप करना बहुत आसान है, इसके लिए बस आपके पास Google Gmail Id होना चाहिए, उसके बाद आप इस Tips का use करके सेटअप कर सकते है.
- Open Google Analytics Website On Browser.
- Goto Admin Panel
- Create New Account
- Add Website Name & URL
- Read Google Analytics Policy & Click On Accept
- Copy JS Code
- Open Blogger Dashboard or WordPress
- Goto HTML Code (Blogger) & Editor (WordPress)
- Paste Code Below <Head> tag
Visual Google Analytic Account सेटअप Process को देखने के लिए यह Video Guide देखे,
Google Analytics Tutorials in Hindi
Part 1: https://ishailesh.org/2019/02/google-analytics-tutorial-in-hindi-part-1/
Part 2: https://ishailesh.org/2019/02/google-analytics-tutorial-in-hindi-part-2/
Spread the love
bahut hi achchha samjhaya hai aapne
Thanks bhai mera ek problem apki keemati article ki help se door ho gayi
Great