Page Contents
What is Google Analytics?
Google Analytics एक web analytics service है जिसकी मदद से website traffic को track और analysis कर सकते है. इसको Google ने 2005 में लांच किया और आज यह दुनिया सबसे popular web analytics tool है जिसका Use website पर आने वाले हर तरह visitor (Paid, Organic , referral , social ) के बारे में जानकारी हासिल किया जाता और website performance monitor किया जाता है. इसका Short नाम है ‘GA’
Essential features Of Google Analytics:
- Real-Time Reporting
- Traffic reporting
- Website/Campaign conversion tracking
How to create Google Analytics Account?
GA अकाउंट open करने के लिए – Gmail/mail account (example@gmail.com or example@yoursite.com) की जरुरत होती है. बिना Gmail/mail account के इसमें login नहीं किया जा सकता है.
क्या आपके पास Gmail/Gsuite account हैं?
- नहीं – Gmail.com पर जाए और अभी फ्री अकाउंट बनाये।
- हा – https://analytics.google.com/analytics/web/ क्लिक करे और Gmail/gsuite account दर्ज करे.
Note : Gmail/Gsuite के अलावा किसी और प्रकार के business mail id के लिए जरुरत होता है एक नए Analytics account का, इसके लिए ‘Create account’ पर क्लिक करे.
- अपना नाम.
- Business mail Id.
- 8 digit का password दर्ज करे.
- Mail verify करे.
How to Set Up Google Analytics?
Gmail/email के माध्यम से अकाउंट बनाने पर, next step में यह message दिखता है.
Start analysing your site’s traffic in 3 steps – मतलब दिये गए 3 step को पूरा करने के website analysis process शुरू किया जा सकता है.
Step 1) Sign up for Google Analytics
Step 2) Add tracking code
Step 3) Learn about your audience
इन तीन step के process को पूरा करने के लिए signup पर click करे.
Step to Setup GA account for website:
Signup button पर क्लिक करते है screen पर process का पहला step आ जायेगा जिसमे एक Nसकता है
एक question के साथ इस process का शुरुआत होता है,
What would you like to track? – चुकी GA tool द्वारा ‘Website ‘ और ‘App’ दोनों को track किया जा सकता हैं. दोनों का प्रोसेस एक जैसा है और यहाँ पर website के बारे में बात किया जा रहा है.
- Website button को select करे.
- Account Name दर्ज करे. (Example – Your Website Name)
- Website name दर्ज करे.
- Website URL दर्ज करे (yourwebsite.com ) , HTTP या HTTPS के लिए drop-down button का उपयोग करे.
- Website किस तरह के field/area से related है उसे select करे.
- Time zone select करे.
इस section के ठीक नीचे Data sharing setting होता है जहा पर ‘Get tracking ID’ नाम का एक button होता है जिसपर क्लिक करना होगा.
Button पर click करते ही Google Analytics terms & service agreement section आयेगा जहा पर GA से जुड़े सभी जानकारी दी रहेगी. इसे पढ़े और दोनों check Box को mark करके Accept button पर क्लिक करे.
अब Google Analytics code screen पर सामने होगा,
इस code को copy करके Website के <head></head> के बीच में लगाना होगा.
How to add Google Analytics Tracking code on blogger?
Blogger header में code लगाने के लिए Blogger Dashboad>Theme>Edit HTML पर जाकर CTRL + R Key press करके <head> search करके ठीक इसके नीचे कोड को CTRL + V key press करके paste करना होगा और Save theme पर click करके change को save करना होगा.
How to add Google Analytics Tracking code on wordpress?
WordPress website पर Google Analytics tracking code add करने के लिए WordPress dashboard>Apprearance>editor>header.php में जाकर <head> टैग के नीच इस code को paste save करना होगा.
Google Analytics Setup Complete Successfully