Digital marketing course करने के लिए लोग 500 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक pay कर देते है. लेकिन फिर वह marketing के इस race में पीछे रह जाते है और उन्हें समझ में नहीं आता है की digital marketing system work कैसे करता है? जबकि उनके पास Digital Marketing certification होता है.
ऐसे में उस Course या उस certification का क्या फायदा जिस पर अपने हज़ारो रुपये बर्बाद किये हैं लेकिन आपको उसका benefit नहीं मिल रहा है.
1 minute के लिए आप सब कुछ भूल कर – सोचो!
क्या आपका interest digital marketing में हैं?
अगर आपको लगता है की आपका interest digital marketing में है और अपने कही से course purchase किया है तो आप बिलकुल गलत है.
क्योकि Digital marketing – SEO , Social Media marketing , Email marketing, PPC , Content marketing, Video marketing जैसे चीज़ो को सीखने के लिए आपको कही से course खरीदने की जरुरत नही है.
मैं यहाँ पर आपको बताने वाला हूँ की मैंने किस तरह से खुद से Digital Marketing सीखा और Google से इसका Certification हासिल किया वो भी बिलकुल FREE. लेकिन उससे पहले एक सवाल का जवाब जानते है.
Page Contents
क्या Digital Marketing Course Buy करना चाहिए?
हाँ भी और नहीं भी,
अगर आप business owner है या आपके income का source कोई और है. बस आप Digital marketing learn चाहते है अपने business को और effective बनाने के लिए या अपने income source को improve करने के लिए ऐसे में आप Course buy कर सकते है.
But अगर आप Purely Digital marketing सीखना चाहते है और इसी को अपना career बनाना चाहते है तो आपको कही से भी course buy करने की जरुरत नहीं है. क्योकि Internet पर इसके लिए प्रयाप्त से भी ज्यादा कौर्स और certification बिलकुल free में उपलब्ध है.
Google 100% Free Digital Marketing Course & Certification
सोचो अगर आप किसी ऐसे organization से course ले रहे है जो अपने आप को Google partner कहता है. वहा से आपको Certificate मिल रहा है उसकी value ज्यादा होगी की Google से मिल रहे है direct certification.
Google किसी website, business को online promote करने के हर एक तरीके के बारे में 100% FREE Digital marketing course provide करता है और इसके लिए वह certification भी देता है जिसे आप अपने resume में लगा सकते है.
Google Digital Unlock online academy है इन सभी course से related,
Fundamental Of Digital Marketing:
इसके अन्दर total 26 Module है जिसमे किसी एक online business के promotion में use होने वाले सभी organic और paid तरीको के बारे में बताया गया है. जैसे की..
Module 1) Online Opportunity
Module 2) Your first steps in online success – online Goals, Analys
Module 3) Build your web presence –Websites works, Design, goals
Module 4) Plan your online business strategy –Strategy, customer behavior, competition & performance.
Module 5) Get started with search- Search engine basics & Works, SERP, Google Search console
Module 6) Get discovered with search- Introduction of SEO, SEO Plan, SEO Process, Keywords, SEO Goals
Module 7) Make search work for you- Search friendly website, Cross SEO
Module 8) Be noticed with search ads – Introduction of SEM, SEM auction, Keyword research
Module 9) Improve your search campaigns –
Module 10) Get noticed locally
Module 11) Help people nearby find you online – Local marketing, customer aquisition
Module 12) Get noticed with social media – facebook, twitter, Instagram
Module 13) Deep dive into social media
Module 14) Discover the possibilities of mobile – Mobile marketing
Module 15) Make mobile work for you – Mobile Ads,
Module 16) Get started with content marketing – content creation, keyword placement
Module 17) Connect through email –email marketing
Module 18) Advertise on other websites –Display advertising
Module 19) Deep dive into display advertising
Module 20) Make the most of video – Video marketing
Module 20) Get started with analytics
Module 21) Find success with analytics
Module 22) Turn data into insights
Module 23) Build your online shop
Module 24) Sell more online
Module 25) Expand internationally
इस सभी moduel को पूरा पढ़ने के बाद आपको एक Final test देना होगा उसके बाद आपको इस तरह के Google Digital Marketing Fundamental certificate मिल जायेगा.
Digital Unlock के अन्दर और बहुत से courses है जो बिलकुल free आप उन्हें भी complete करके सर्टिफिकेशन हासिल कर सकते है.
नोट – दोस्तों Google Analytics और Google Ads (AKA Adword) के बारे में यहाँ पर detail से जानकारी नहीं मिलता है और इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.
Google Analytics Certification – इसके लिए आपको अलग से Certificate मिलेगा और complete Analytics course मैंने इसके बारे में पहले ही बताया है.
Google Ad Certification – इसके लिए भी आपको अलग से गूगल द्वारा certificate मिलेगा और इसके बारे में detail से पूरा couse Google Ad Acadamy पर मिलेगा.
YouTube Certification – YouTube SEO का certificate भी आपको अलग से बिलकुल Free Youtube द्वारा मिल जायेगा.
SEO Couse For Free – SEO basic से लेकर advance level तक पूरी जानकारी learn करने के लिए Hubspot सबसे बेहतर जगह और यही से आपको Email marketing और Inbound marketing का course भी free में मिले जायेगा.
आप अपने विचार कमेंट में शेयर जरुर करे.