दोस्तों आज का topic है, How to approve Adsense for blogger blogpost subdomain? यानि Blogpost Subdomain के Adsense Approve कैसे करे? अगर आप Blogger पर Free Website बनाये है मेरी तरह है, तो आप Blog पर Adsense Approve हो सकता है.
कुछ दिन पहले मैंने बताया था की Google Adsense Top Level Custom domain के साथ कैसे Approve होता है, ऐसे में अगर आपके पास Custom Domain है तो आप यहाँ से जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
- Top Level Custom Domain Ke liye Adsense Approve kaise kare?
How to approve Adsense for blogger blogpost subdomain?
बहुत से लोगो का ये सवाल रहता है की WordPress.com और Blogger.com पर Free Blog बनाने के बाद किस Platform पर Adsense Approve हो सकता है.
इस सवाल का जवाब है, Blogger.com के Free Blog(abc.blogspot.com) के लिए Adsense Account Approve हो सकता है. जबकि WordPress Free blog(abc.wordpress.com) के लिए Google Adsense Account कभी भी Approve नहीं हो सकता है.
मैं बहुत दिनों से इसी के बारे में सही जानकारी हासिल करने में लगा था और मुझे Google Adsense Forum से इसके बारे में सही जानकारी मिला की Blogspot Subdomain के लिए Adsense Approve हो सकता है. लेकिन उसके कुछ Terms & Conditions है.
- कोई भी Blogger अगर अपने Blog को Adsense के लिए Apply करना चाहता है. तो इसके लिए उसका Blog कम से कम 6 Month Old होना चाहिए और Daily Post Publish होना चाहिए.
- Blog किसी Topic पर है और उसपर किस तरह का Post Update होगा इसके बारे में Policies & Terms Page add होना चाहिए.
- Blog पर कोई भी ऐसा Post नहीं होना चाहिए जो Adsense Policies के Against हो, जैसे की Hacking, Pornography, Software Crack etc.
अगर आपका Blog 6 महीने पुराना है और अपने Blogger & Adsense Policies को ध्यान में रख कर सभी Post Publish किये है. तो इसके बाद आप Blogger Dashboard में जाकर Earning Option से Adsense के लिए Apply कर सकते है. एक हफ्ते में आपका Adsense Approve हो जायेगा.
- What are Native Ads? Explain in Hindi with Video Guide
Visual तरीके से देखने के लिए Video Guide देखे,
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की How to approve Adsense for blogger blogpost subdomain? अगर आप यहाँ पर बताये गए सबसे Tips को Follow करेंगे तो आपका Google Adsense Account जल्दी Approve हो जायेगा. अगर आपके पास इस post से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment जरुर करे.
Spread the love