हेल्लो दोस्तों, आज का हमारा topic है Hubspot Email Capture Setup Guide for Website हम इसके बारे में आपको हिंदी में step by step बतायेंगे. हमें अपने वेबसाइट पर Hubspot Chat और Email Capture को कैसे लगाना है और ये किस तरह से कार्य करता है इसके बारे में आज हम जानेंगे.
अपने कहीं सारी ऐसी वेबसाइट देखी होगी, जिन्हें खोलते ही आपके mobile तथा PC के स्क्रीन पर Subscription tab का विकल्प और साथ ही chat का विकल्प भी शो होता है। हमें इसमें अपना email id डालना होता है जिसके कारण जब भी उस website पर कोई नया article publish किया जाता है या वेबसाइट से जुडी कोई जानकारी प्रसारित की जाती है.
तब हमें उसकी Notification हमारे email id पर आ जाती है। ठिक उसी तरह जिस तरह हमें YouTube के किसी चैनल को Subscribed करने पर Notification मिलती है। Chat विकल्प के जरिये हम वेबसाइट के Author से article संबंधी कोई भी सवाल पूछ सकते है। यह आपके वेबसाइट को grow और traffic generate करने में मदद करता है.
Hubspot क्या है?
Hubspot एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें Sales, Marketing और Service जैसे software शामिल है जो आपको अपने बिज़नेस तथा वेबसाइट को बिना किसी समझौते के तहत आगे बढाने में मदद करता है. Hubspot अपने ग्राहक को sales, marketing और customer service के लिये पूरी तरह से फ्री CRM (Customer Relationship Management) के साथ software का एक पूर्ण भंडार प्रदान करता है.
Hubspot आपके वेबसाइट के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण tools प्रदान करता है जो पूरी तरह निःशुल्क होते है. जैसे..
- Free CRM
- Marketing Hub
- Sales Hub
- Service Hub
- CMS (Content Management System) Hub
Hubspot का सबसे महत्त्वपूर्ण tool है CRM जो की पूरी तरह निःशुल्क (Free) है. इसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट में कर सकते है. इसके माध्यम से हम अपने वेबसाइट पर Contact list, chat flow आदि लगा सकते है तथा Facebook Campaign भी बना सकते है.
Hubspot Email Capture Setup Guide for Website
अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर Hubspot Email Capture Setup कैसे करे इसके बारे में आज हम आपको क्रमश बताएंगे। वैसे ऊपर दी गई जानकारी से आपको अंदाजा लग गया होगा की, Hubspot email हमारे वेबसाइट के लिए किस तरह से फायदेमंद है.
इसे अपनी वेबसाइट पर use करने से हमें हमारे वेबसाइट के Visitors के साथ जुड़ने का मौका मिलता है। हम अपने वर्तमान और संभावित vistors को इसके माध्यम से अपनी वेबसाइट के साथ जोड़े रख सकते है. तो आइये जानते है इसको वेबसाइट पर लगाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से..
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाईल/कंप्यूटर के ब्राउज़र से Google.com में जाकर Hubspot CRM सर्च करे और उसे open करे.
Step 2. Open करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज शो होगा जिसमें आपको Get free CRM के विकल्प पर क्लिक करना है.

Step 3. . क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Sign In करना है. आप अपने gmail के अकॉउंट से या नया अकाउंट बनाकर sign in कर सकते है.

Step 4. Sign in होने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो विकल्प दिये जायेंगे Company domain और Company name. इसमें आप अपनी वेबसाइट का नाम डाल सकते है और Next पर क्लिक करना है.

Step 5. Next पर क्लिक करने के बाद और एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको How many people work at your company? का विकल्प और

Step 5. Next पर क्लिक करने के बाद और एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको How many people work at your company? का विकल्प और उसमें कुछ नंबर्स के विकल्प शो होंगे, जैसे 1, 2 to 5, 6 to 10 आदि. आप अपनी वेबसाइट को खुद operate कर रहे हो तो 1 विकल्प को चुन लीजिये और यदि आपके आलावा और भी कोई आपके वेबसाइट पर काम कर रहा है तो आप उस हिसाब से किसी संख्या को चुन सकते हो.
Step 6. संख्या चुनने के बाद What field do you work in? मतलब आप किस क्षेत्र में काम करते है का विकल्प शो होगा। जिसमें आपको Services / Customer Support, Marketing, Other आदि. जैसे विकल्प दिये होंगे। आपका क्षेत्र अगर विकल्प में ना हो तो आप Other पर क्लिक करे.
Step 7. किसी विकल्प पर क्लिक करने के बाद Which of the following best describes your role? (निम्नलिखित में से कौनसी आपकी भूमिका है?) का विकल्प शो होगा इसमें आपको Employee, Director/Manager, Other आदि. विकल्प शो होंगे। आप क्या है Employee है या कुछ और उस हिसाब से आपको किसी एक विकल्प को चुनना है.
Step 8. किसी एक विकल्प को चुनने के बाद अब which of these sounds most like you? का विकल्प शो होगा इसमें आपको तीन ऑप्शन दिये जायेंगे.
Step 9. क्लिक करने के बाद अब Finish sign up पर क्लिक करे.
यही पूरा process आपको इस video में भी देखने को मिलेगा आप चाहे तो इसे देख कर भी setup कर सकते है.
दोस्तों, इस तरीके से आप अपने blog पर Hubspot email capture setup कर सकते है और ब्लॉग पर आने वाले users का email capture करके CRM में save कर सकते है. इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते है.