जब कभी भी कोई user अपना एक blog बनाता है तो उसके दो कारण होते हैं. पहला कारण होता है user का शौक और दूसरा कारण होता है Digital Platforms के माध्यम से पैसा कमाना. जी हां, आप अपने ब्लॉग से एक अच्छी खासी income कमा सकते हैं और इसमें सबसे बड़ा हाथ होता है Infolink का. अब सवाल यह है कि, आखिरकार यह Infolink होता क्या है? और इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति या यूजर पैसे कैसे कमा सकता है?
Infolink ऑनलाइन दुनिया में ऐसा पहला ad network है जिसका काम text ads के concept के basis पर चलता है. Infolink मैं यूजर को किसी भी प्रकार का कोई Banner ad लगाने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसमें Blog मैं दिए गए शब्दों पर Hyperlink लगाकर उन्हें ads मे तब्दील किया जाता है. इस तरह के लिंक होने के कारण यूजर्स को भी अलग से कुछ क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ती और हमारे अपने Content से हमें इन कम करने में भी मदद मिलती है.
Infolink सन 2007 में शुरू हुआ. यह एक ऐड नेटवर्क है जिसमें text advertising का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सिर्फ text advertising ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी चीजें बाद में जुड़ गई जैसे कि intag, infold or inframe. इन सभी तकनीकों के माध्यम से users मैं और ज्यादा पैसा कमाना शुरू कर दिया.
Page Contents
कैसे काम करते हैं Infolink ?
यह एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल है. किसी भी तकनीक का इस्तेमाल करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि वह काम कैसे करती है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि Infolink काम कैसे करता है.
सबसे पहले Advertiser infolinks को visit करता है. Visit करने के बाद वह उन्हें अपने शब्दों पर Ads लगाने के पैसे देता है.
Infolink के account से code लेने के बाद publisher उस code को अपनी वेबसाइट पर या फिर अपने Blog पर लगाता है.
Blog पर लगने के बाद InfoLinks हमारे पूरे वेबसाइट या फिर Blog को scan करती है जिसके बाद वह सारे शब्द जिनके कोई ads है वह लिंक में परिवर्तित हो जाते हैं
जब कभी भी कोई Visitor हमारे किसी भी ब्लॉग पर आकर कुछ भी पड़ता है और अगर उन दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो उस माध्यम से हमारी कमाई होती है.
जो भी ads Infolink की वजह से दिखते हैं वह सभी विजिटर की पसंद को ध्यान में रखते हुए होते हैं. और यह भी कह सकते हैं कि वेबसाइट पर वही ऐड दिखते हैं जो visitor देखना चाहता है. साधारण भाषा में कहें तो infolinks वही ऐड दिखाती है जो यूजर की पिछली सर्च से ताल्लुक रखता है. साधारण भाषा में कहीं तो जो कुछ भी search करके user हमारी वेबसाइट पर आता है उसी से मिलता जुलता ad दिखाती है.
Infolink के ads कितने प्रकार के होते हैं?
कुल मिलाकर Infolink के पांच प्रकार होते हैं. उन पांच प्रकारों का नाम है : Intext, Infold, Intag, Inframe or Inscreen. आइए एक एक कर कर जानते हैं Infolink के इन पांच प्रकारों के बारे में.
1: Intext Ads
Infolinks Intext Ads अपनी ब्लॉग के text को ad लिंक में बदल देते हैं. साधारण शब्दों में कहा जाए तो मान लीजिए कि आप किसी कपड़ों की वेबसाइट पर कोई भी आर्टिकल पढ़ रहे हैं जिनमें कोई ऐसे शब्द होंगे जिन पर लिंक लगे होंगे और जब आप उन लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटी सी Pop Up Window खुलकर सामने आ जाएगी. उस window में आप उस शब्द से related ad देख सकेंगे.

2: Infold Ads
Infolinks Infold Ads एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपनी खुद की साइट के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है. इस तरह के लिंक उस समय आते हैं जब कोई यूजर Search Engine (Google, Yahoo) की मदद से आप की वेबसाइट पर आया हो. ऐसे समय पर वही ads show होते हैं जिन्हें search करके यूजर आया हो. इस प्रकार में यूजर के लिंक पर क्लिक करने का chance बढ़ जाता है. इस प्रकार के ads साइट के खुलने के बाद उस window की नीचे की तरफ दिखाई देते हैं.

3: Intag Ads
Infolinks Intag Ads आपकी वेबसाइट के ब्लॉक को scan करता है और फिर blog मैं दिए गए शब्दों के अनुसार एक ads की लिस्ट तैयार हो जाती है. जब कभी भी यूजर उस लिस्ट में दिए गए लिंक पर अपने माउस का cursor ले जाता है तो वहां पर एक pop up window खुलकर आती है. इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी इन लिंक को सेट कर सकते हैं कि आप एक बार में कितने ads देखना चाहते हैं.

4: Inframe Ads
Infolink Inframe Ads, infolink ads का चौथा प्रकार है. यह वह ads होते हैं जो हमारी साइट के blog कि दोनों तरफ दिखाई पड़ते हैं. जब यूजर साइट पर दिए गए आर्टिकल को पढ़ते पढ़ते या पढ़ने के बाद या फिर साइट पर आने के बाद इन ads पर क्लिक करता है तो इससे भी हमारी कमाई का chance बढ़ जाता है.

5: InScreen Ads
Infolinks InScreen Ads में लिंक्स में ही ads आत हैं. intext के मुकाबले इस प्रकार के लिंक को ज्यादा value दी जाती है. Infolinks InScreen Ads को लगाने के बाद लिंक में दिए गए ads popup करके भी खुल जाते हैं और इसी वजह से इससे पैसे कमाने के chances भी ज्यादा होते हैं.
अब तक हमने आपको बताया कि आखिरकार Infolinks होते क्या है और इनके कितने प्रकार हैं. आइए अब जानते हैं कि आप Infolink की Payments कैसे कर सकते हैं. Infolink Payment के भी कई तरीके हैं.
- Paypal – $50
- eCheck – $50
- ACH (Only for U.S. Bank Accounts)- $50
- Payoneer – $50
- Bank Wire Transfer – $100
- Western Union – $100
Infolink के कितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं. आइए जानते हैं इनकी फायदे और नुकसान के बारे में.
Infolinks के फायदे:
- सबसे पहला फायदा तो यही है कि इस पर अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है, इस पर अकाउंट बनाने के लिए आप फेसबुक या गूगल के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं
- दो-तीन दिन में ही आपकी साइट approve हो जाती है
- ads दिखाते वक्त पूरा control user के हाथ में होता है कि वह किस प्रकार के ads अपनी साइट पर दिखाना चाहता है
- एक बार code add करने के बाद उसे बार-बार add करने की जरूरत नहीं होती
Infolinks के advertisers 128 देशों से भी ज्यादा में है इसलिए इसमें ads और कमाई के ऑप्शन भी ज्यादा होते हैं - eCPM की बात करें तो वह भी बहुत बढ़िया है इसमें पेमेंट करने के बहुत सारे साधन और आसान तरीके हैं
- अगर हम इसे adsense से compare करें तो यह उससे बहुत बढ़िया है क्योंकि इसमें हम $50 ले सकते हैं जबकि adsense में कम से कम 100$ होने चाहिए.
- Infolink की support Team भी बहुत बेहतरीन है. किसी भी प्रकार की परेशानी यह मुसीबत के समय पर आप उन्हें Contact कर सकते हैं.
Infolinks के नुकसान:
- कुछ ऐसे Intexts भी होते हैं जो हमारे users को पसंद नहीं आते कई बार users Infold or Inframe ads की वजह से परेशान भी हो जाते हैं.
- कुछ देशों में Infolinks के द्वारा होने वाली कमाई कम है और हमारा देश India उनमें से एक है.
- हम अपनी रोज की कमाई तो देख सकते हैं लेकिन यह नहीं जान सकते कि कितने क्लिक आए हैं
तो दोस्तों यह की जानकारी Infolinks के बारे में. हम आशा करते हैं कि आपको हमारे दी हुई जानकारी पसंद आई होगी और आप इससे संतुष्ट होंगे. अगर आपके मन में हमारी दी गई जानकारी के लिए कोई भी सवाल यह बात है तो आप उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर जाहिर कर सकते हैं. अगर आप कोई भी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेब पोर्टल पर विजिट करते रहे. धन्यवाद