Bloggers के दिमाग में WordPress को लेकर एक confusion हमेशा बना रहता है की Kya WordPress SEO Ke Liye Best Hai? और जो नए Blogger होते है या जो की blogspot पर blogging करते है करते है उनके दिमाग में ये फिट हो जाता है की WordPress पर blog बनाने से website SEO अच्छा हो जायेगा और हम Google पर सबसे पहले Rank करेंगे।
आज हम यहाँ पर Complete WordPress SEO guide के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे की WordPress automatic SEO Improve करता है या नहीं है? और WordPress SEO के लिए Helpful है या नहीं?
WordPress के बारे में एक बहुत ही जरुरी fact जो हम सभी को पता होना चाहिए
“WordPress एक Open source free content management system(CMS ) है, बिना एक भी line code लिखे कोई भी इसके मदद से अपना blog/website बना सकता है. इसमें बहुत से आसानी के साथ हम Plugin की मदद से कोई new feature अपने blog में add कर सकते है. इतने आसान features होने की वजह से आज WordPress दुनिया के सबसे popular CMS में से एक है”
क्या WordPress SEO के लिए Best है?
अगर आप एक blogger के तौर पर ये सोचते है की WordPress SEO के लिए Best है तो आप शायद गलत है!
क्योकि WordPress कोई SEO Software या Web Application नहीं है. यह एक CMS है जो की हमारे blog/website content को organize करता है. हाँ ये कह सकते है की WordPress, SEO को सही करने में मदद करता है और हमारे काम को आसान बनता है.
क्योकि WordPress में हमें बहुत से ऐसे features plugin के रूप में मिल जाते है जो की किसी Technical SEO work को भी आसान बना देते है जैसे की अगर आपको कोई HTML Page Create कर रहे है तो उसके लिए आपको खुद से Meta code लिखना होगा।
But यह काम हम WordPress के केवल एक plugin download करके आसानी से कर सकते है. जैसे की
WordPress Yoast Plugin
हमें WordPress में भी बिलकुल वही SEO activity करना होता है जो की हम other CMS पर करते है. अगर हम एक WordPress Blog create कर रहे है.
तो हमें यहाँ पर भी अपने Content (Image, Video & Text), Keywords, Title, permalink design और बाकि के साथ चीजों को optimize करना होता है. लेकिन WordPress के plugin features की वजह से हमारे लिए यह सारा काम आसान हो जाता है.
WordPress SEO 2018 Tips [Infographics]
यहाँ पर मैं पूरे डिटेल से बताया की WordPress SEO friendly है की नहीं और कैसे आप WordPress Plugin के इस्तेमाल से इसे बेहतर बना सकते है. मैंने बहुत से वीडियो बनाया है. जहा पर आपको help मिल जायेगा WordPress blog को बेहतर बनाने के लिए जैसे की अगर बात करे Yoast SEO plugin की मदद से आप ब्लॉग का SEO Optimize कर सकते है.
उम्मीद है आपको यह पसंद आया हो और आप iShailesh channel पर जाकर इसके बारे में और भी बेहतर जानकारी हासिल कर सकते है. जो की मैंने बताया है. अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में इसके बारे में पूछ सकते है.
Sir aapka website perfect must h
Help full bhai content bhai