अब समय आ गया हैं की traditional hosting से आगे निकल कर WordPress Cloud Hosting को अपनाया जाए blog को यही पर setup किया जाये मैं यहाँ पर budget को ध्यान में रखते हुए एक better cloud hosting के बारे में बताने वाला हूँ और अगर आप किसी सस्ते लेकिन fast WordPress होस्टिंग की तलाश है तो शायद ये सही होगा.
मैंने बहुत से website hosting का इस्तेमाल किया है जिसमे से कुछ Rs. 20 per month से भी start होते है लेकिन जो मज़ा Cloud hosting इस्तेमाल करने में है वो कही और नहीं है और ऐसे ही research करते हुए मुझे HostFizia Cloud hosting के बारे में जानकारी मिला जो की only क्लाउड के लिए होस्टिंग offer करता हैं.
मैंने इस पर कुछ दिन काम किया और फिर सोचा क्यों ना आप लोगो को भी इसके बारे में बताया जाये ताकि अगर आप blogging start करना चाहते है तो आप एक सस्ते और फ़ास्ट होस्टिंग के साथ शुरू करे.
Page Contents
About HostFizia:
मैंने कुछ समय पहले एक Hosting के बारे में बताया था Siteground ये अच्छा है लेकिन costly है और केवल Credit Card से ही आप इसे खरीद सकते है और अगर बात करे beginner bloggers, students की तो उनके पास क्रेडिट कार्ड होता ही नहीं है.
ऐसे में हमें एक ऐसे ही बेहतरीन features वाले fast WordPress website hosting की तलाश थी जो की लगभग Siteground की तरह performance में हो साथ में सस्ता हो और debit card payment accept करता हो.
HostFizia बिलकुल ही Cloud hosting company है यह केवल क्लाउड होस्टिंग प्रोवाइड करता है. जिसमे customers को 99.99% up-time guaranteed मिलता है.
यह एक Indian startup hosting कंपनी है जो की क्लाउड में बेहतर सर्विस प्रोवाइड कर रहा है और इसके unique features लोगो को खाशा पसंद आ रहे है.
1. SSD-Only Cloud
HostFizia में सभी storage system SSD है जो की एक fast और reliable storage माना जाता है. यह दूसरे तरह स्टोरेज technology यानि HDD के comparison में ज्यादा फ़ास्ट होता है और इससे website तेजी के साथ कम internet speed पर भी load हो जाता है.
2. Website Starter Kit
अगर आप HostFizia WordPress Cloud Hosting का इस्तेमाल करते है तो आपको App installer और website builder जैसे tools मिलते है जिनकी मदद से आप custom website design कर सकते है और 300+ free scripts की मदद से किसी भी application एक क्लिक में run कर सकते है अपने server पर.
3. Powered by cPanel
मैंने कुछ समय पहले Digital Ocean Cloud hosting ख़रीदा उसमे cPanel नहीं मिलता है. हम सभी जानते है की bloggers का काम बिना cPanel के नहीं हो सकता है क्योकि अगर आपको कोई custom page, Ads.txt file add करना हो तो बहुत problem होता है. वैसे तो यह सभी काम आप WordPress से कर सकते है लेकिन उसके लिए अगल Plugin install करना होगा जो साइट speed कम कर देगा .
4. Free Managed Migrations
Blogger से WordPress या फिर WordPress से WordPress data migrate करना एक कठिन काम होता है और अगर सावधानी से नहीं किया गया तो बहुत से data delete होते जाते है. ऐसे में अगर आपको hosting company से free migration support मिल जाता है तो आपके लिए यह बहुत easy हो जाता है. HostFizia अपने सभी customers को फ्री माइग्रेशन सपोर्ट देता है.
5. Money Back Guarantee
बहुत कम ही Cloud या traditional hosting companies है जो की money back Guarantee देते है वो भी 30 days के लिए लेकिन HostFizia आपको किसी भी होस्टिंग प्लान पर 30 दिन का money back Guarantee देता है. अगर आप performance से satisfy नहीं है तो अपना पैसा वापस ले सकते है.
WordPress Cloud Hosting Plan:

जैसा की मैंने बताया HostFizia केवल Cloud hosting offer करता है इसमें आपको Shared, VPS का कोई option नहीं मिलेगा आप storage size के हिसाब से अलग plan सेलेक्ट कर सकते है. इसका basic plan start होता है Rs. 42 per month से और best plan Rs. 250 में मिलता है.
Starter plan:
इस प्लान का price ₹499.00 per year है अगर आप beginner है तो इस प्लान को खरीद सकते है और अपने वेबसाइट सेटअप कर सकते है. इसके कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार है.
- Host Single Website
- 1GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- No Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
Advance Plan
इस प्लान का price ₹1499.00 per year है. यह थोड़ा बेहतर और इसमें SSD storage 10GB मिलता है अगर आप एक फ़ास्ट और अच्छा होस्टिंग जानते है जिसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सके तो आप इस प्लान का लाभ उठा सकते है.
- Host Multiple Website
- 10GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- 4 Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
Business Plan
इस प्लान का price ₹2999.00 per year है. यह HostFizia का सबसे popular business plan है जिसमे सभी unlimited benefits देखने को मिलेंगे चाहे वो SSL हो या bandwidth. अगर आप पहले से ब्लॉग्गिंग कर रहे है और budget थोड़ा अच्छा है तो आप इस प्लान में पैसे लगा सकते है.
- Host Unlimited Website
- 25GB Cloud SSD Space
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Database
- Unlimited Addon Domain
- Unlimited Subdomains
- Unlimited SSL Certificate
- Unlimited FTP Accounts
- Unlimited Email Accounts
- Free cPanel Control Panel
- Softaculous App Installer
- Sitepad Website Builder
- CloudLinux & CageFS
- LiteSpeed Web Server
WordPress Cloud Hosting Review in Hindi
अगर किसी होस्टिंग में ज्यादा प्लान होते हो तो उसमे से बेहतर सेलेक्ट करने में परेशानी होती है लेकिन इसमें आपको केवल 3 plan मिलते है. वो भी सभी Cloud WordPress hosting के plans तो ऐसे में आप बड़े आराम से select कर सकते है कौन सा आपके लिए सही रहेगा
HostFizia का बस एक ही मकशद है की सस्ते कीमत पर लोगो को अच्छे सर्विसेज प्रोवाइड करना जिनसे वाल fast होस्टिंग का इस्तेमाल कर सके. हो सकता है storage देखर आपके मन में ये ख्याल आये की इतना कम स्टोरेज मिल रहा है तो इससे क्या benefit होगा लेकिन दोस्त अगर ज्यादा स्टोरेज मिल रहा है और होस्टिंग फ़ास्ट नहीं तो क्या करोगे?
वैसे भी हमारे साइट का size 5 से 20MB के बीच होता है और bloggers का साइट और छोटा होता है. ऐसे में जो भी प्लान के साथ SSD storage मिल रहे है उन्हें बहुत अच्छा तो नहीं लेकिन pricing के हिसाब से ठीक ही है.
दोस्तों आप इस WordPress cloud hosting का एक बार जरूर इस्तेमाल करे और केवल Rs. 42 Per month मिलने वाले इस Cloud hosting server का इस्तेमाल करके आपका अनुभव कैसा रहा? इसके बड़े में कमेंट में जोर बताये.